ADR Report Richer Cm पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के भले ही युवा मुख्यमंत्री हो लेकिन उनकी धाकड़ बल्लेबाजी से बड़े-बड़े राजनेता इंप्रेस है। पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री, रक्षा मंत्री उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। ऐसे में अब सीएम धामी ने करोड़पतिओं की लिस्ट में अच्छे-अच्छे मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है। ADR ने देशभर के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की संपत्ति से जुड़ी रिपोर्ट पेश की है जिसमें सीएम धामी अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार से अमीर है।
ADR रिपोर्ट पेश
हर साल जारी होने वाली एडीआर की रिपोर्ट ने मुख्यमंत्रियों की संपत्ति से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की है। एडीआर की रिपोर्ट सालाना मुख्यमंत्रियों की रिपोर्ट चुनाव लड़ने के दौरान जमा किए गए हलफनामा को देखकर और बारीकी से अध्ययन कर तैयार की जाती है। एडीआर की रिपोर्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करोड़पतियों की लिस्ट में 20 पायदान पर आए हैं। सीएम धामी के पास वर्तमान में 4 करोड़ 64 लाख 78 हजार 80 संपत्ति है जबकि उनके पास 47 लाख 83 हजार 461 रुपए की देनदारी है। खास बात यह है कि सीएम धामी की संपत्ति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार सीएम नीतिश कुमार से कई गुना आगे है। एडीआर रिपोर्ट में अरविंद केजरीवाल की संपत्ति तीन करोड़ 44 लाख 42 हजार है जबकि योगी आदित्यनाथ की संपत्ति एक करोड़ 54 लाख 94 हजार 54 रुपए है और सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति तीन करोड़ 9 लाख 83 हजार है।