Premchand Aggarwal Fighting Video सोशल मीडिया में आज एक वायरल वीडियो ने उत्तराखंड की राजनीतिक पारे को बढ़ा दिया है। वायरल वीडियो किसी और का नहीं बल्कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का है। ऋषिकेश में बीच सड़क पर मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी एक युवक की मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंत्री प्रेमचंद्र का हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद सारे विपक्षी दल एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस ने प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा मांगा है जबकि आम आदमी पार्टी ने सीएम धामी से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
युवक के साथ हाथापाई
ऋषिकेश में सड़क पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल होने से सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस का कहना है की मुख्यमंत्री मंत्री और भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर है। केंद्र से लेकर राज्य में भाजपा जहां जहां सत्ता में है वहां आम लोगों को गाजर मूली समझ रही है। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल लगातार आम नागरिकों से दुव्यवहार कर रहे हैं। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि जिस सरकार के मंत्री जनता को कुछ ना समझते हो और सड़क पर सीधे मारधाड़ पर उतारू हो जाए तो फिर प्रदेश का विकास कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे का पता इस घटना से लगता है बल्कि जनता द्वारा चुने गए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का इस प्रकार मारधाड़ करना गुंडागर्दी की सारी हदें पार करने जैसा है।