Bageshwar-Bypoll-Election-Result-2023 :
सूबे की सियासत में एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। बागेश्वर उपचुनाव के अंतिम दिनों में प्रदेश के मुखिया ने एक के बाद जनसभा और रैलियों से जनपद की जनता का मन मोह लिया और नतीजा ये रहा है बागेश्वर में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को करारी शिकस्त दी।
धामी की पॉवर
बता दें की उत्तराखंड को भले ही कई मुख्यमंत्री मिले हो लेकिन सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में मिले पुष्कर सिंह धामी की बात ही कुछ और है। सूबे के मुखिया धामी की राजनीतिक पकड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अक्सर सीएम धामी गेम चेंजर के रूप में साबित होते हैं। बागेश्वर उपचुनाव के रण में खुद सीएम धामी ने मोर्चा संभाला और धुंआधार प्रचार करते हुए जनता के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए। आखिर भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को जनता का प्यार मिला। धामी की विकासपरक नीतियों पर ही जनता ने मुहर लगाई। दरअसल बागेश्वर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो हुए है बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने बागेश्वर उपचुनाव जीत लिया है। पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोट से मात दी। जबकि यूकेडी के अर्जुन देव को 857 वोट मिले तो सपा के भगवती प्रसाद को 637 और upp के भागवत कोहली 268 वोट पर सिमट गए और नोटा को 1257 वोट मिले। बागेश्वर विधानसभा सीट से धामी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे चंदन राम दास की बीमारी से हुई मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी। भाजपा ने इस सीट पर उनकी पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया था। बागेश्वर चुनाव को लेकर शुरू से ही कांग्रेस की ओर से तमाम बड़े दावे किये गए लेकिन जनता के दिलोदिमाग पर छाई भाजपा और धामी की छवि से कांग्रेस पार नहीं पा सकी।