Sanskrit In Madarsa : देवभूमि उत्तराखंड के मदरसों में अब संस्कृत पढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही अब उत्तराखंड के मदरसे अन्य स्कूलों की तरह मॉर्डन होंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
टीचर्स की होगी नियुक्ति
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने इस बारे में मेडिया से बात की उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मदरसों में NCERT के सिलेबस को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत अब मदरसों में संस्कृत समेत दूसरी भाषाएं भी पढ़ाई जाएगी इसके लिए टीचर्स भी नियुक्त किए जाएंगे उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों का रुझान संस्कृत की ओर बढ़ रहा है। बतादें कि शुरुआत में चार मदरसों को चुना गया है. इसके बाद सभी मदरसों में यह बदलाव देखने को मिलेंगे पहले चरण में चार मदरसों के आधुनिकीकरण की कवायद पूरी होने के बाद दूसरे चरण में अन्य मदरसों का चयन किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बोर्ड को मदरसों में शिक्षा के आधुनिकीकरण में हर मदद का भरोसा दिया है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड प्रदेश में 103 मदरसों का संचालन करता है।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने साधा निशाना