Congress on Global Investor Summit : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकार वार्ता करते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि समिट को लेकर सरकार जो माहौल बना रही है वह प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के समान है। उन्होंने कहा कि 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो बातें बोली थी वही बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोल रहे हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जी उषा कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया है वह पहले से ही उत्तराखंड में काम कर रही है तो नया इन्वेस्टमेंट कहां है यह सरकार को बताना चाहिए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि 2022 में राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 4% थी लेकिन आज उत्तराखंड बेरोजगारी के दर में दोगुना इजाफा हो गया है।
ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में शामिल हुए सीएम धामी, सड़कों पर सफाई कर किया श्रमदान