Vertical Drilling For Uttarkashi Tunnel Resque : उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 14 दिन से 41 श्रमिक कैद है। राज्य से लेकर केंद्र और इंटरनेशनल टीम टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्स्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। वहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और CM धामी उत्तरकाशी में डटे हुए है। सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण कर रहे है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे है। ऐसे में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग में चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने के बाद प्रेसवार्ता की। सीएम धामी का कहना है कि सभी मजदूर ठीक है। मजदूरों से बात हुई है वो ठीक है और मजदूरों को भोजन पानी दिया जा रहा है हैदराबादा से कटर लाया जा रहा है साथ ही प्लाज्मा कटर मंगवाया गया है। सीएम का कहना है कि सारा ध्यान मजदूरों को निकलाने पर है। मशीन के टूटे हिस्से कल तक निकलेंगे और वर्टिकल ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है।