कुमाऊं से हाईकोर्ट शिफ्ट किए जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां एक तरफ वकील, सामाजिक और राज्य आंदोलनकारी हाईकोर्ट शिफ्ट किए जाने को लेकर मुखर हो गए हैं और हाईकोर्ट के बहाने लोगों को कुमाऊं और गढ़वाल में बांटने की साजिश करने का आरोप लगा रहे है तो इस मामले को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि राज्य बनते समय कई निर्णय लिए गए जिनमें से एक अस्थाई राजधानी देहरादून में होगी और उस समय नैनीताल में हाईकोर्ट बनाने की बात हुई लेकिन अब शिफ्ट करने की बात हो रही है जिसपर सरकार को निर्णय लेना चाहिए। जिस दिन हाईकोर्ट शिफ्ट करने की बात को लेकर डीबेट होगी उस दिन विपक्ष अपनी बात रखेगा।