उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के कुमाऊं मंडल में बारिश का जोर कुछ ज्यादा ही है. हालत ये है कि कुमाऊं में 48 घंटे से भी ज्यादा समय से बारिश रुकी नहीं है. इसलिए मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. उधर राज्य के गढ़वाल मंडल में भी बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है और मॉनीटरिंग कर अधिकारियों से फीडबैक ले रहे है। सीएम ने गोपेश्वर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर और कई जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की.सीएम ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुई भारी बारिश, बारिश से हुई क्षति और साथ ही राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की.इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए.सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस समय सभी लोगों की जान-माल की सुरक्षा करना सबसे जरूरी है
Next Post
Cm Dhami By Election Campaign उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम धामी ने चमोली में किया प्रत्याशी के लिए प्रचार
Mon Jul 8 , 2024