मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। कि बैठक में 36 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई और निकायों के आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि 21 अगस्त से आहूत विधानसभा के मानसून सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 20 अगस्त को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से सौहार्दपूर्ण तरीके से सदन चलाने का आह्वान किया।