उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही हुई। सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्ष 2024 2025 के लिए 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। जिसमे 3756.89 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट राजस्व पक्ष में और 1256.16 करोड रुपए का बजट पूंजीगत पक्ष में पेश किया गया है। राज्य सरकार ने इस बजट में अयोध्या में उत्तराखंड भवन निर्माण और प्रदेश में सरकारी गेस्ट हाउस के मेंटेनेंस के लिए भी बजट की व्यवस्था की है कृषि शहरी विकास परिवार कल्याण के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार ने 7 करोड़ का बजट रखा है वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अपने पूर्ण बजट के रूप में 89 हजार करोड रुपए का बजट पेश किया था लेकिन कई योजनाएं ऐसी है जिनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाना था जिसके तहत 5013.05 करोड़ का बजट पेश किया गया है।
Next Post
Rudraparyag Fata Accident:भारी बारिश से रुद्रप्रयाग के फाटा में हादसा, मलबे में दबे चार मजदूर
Fri Aug 23 , 2024