खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेल सचिवालय,देहरादून में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों और सरकारी सस्ता गल्ला राशन डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इस बैठक में राशन डीलर्स के सामने आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सस्ता गल्ला दुकान आवंटन में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। मंत्री ने बताया कि जल्द ही महिला सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।