Danger In Mahakali Temple:विभागों की लापरवाही से खतरे की जद्द में महाकाली मंदिर, स्मार्ट सिटी पर उठे सवाल

स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून के हालात सुधरने की बजाय औऱ बिगड़े हुए नज़र आ रहे हैं। शहर में आज भी पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आमजन को हो रही परेशानी की खबरें आये दिन सुनने को मिलती रहती हैं। ताजा मामला न्यू कैंट रोड, हाथीबड़कलां स्थित महाकाली मंदिर के आस पास स्थित पूरे इलाके का है। यहाँ महाकाली मन्दिर परिसर के भीतर औऱ आस पास बरसात में चार-चार फ़ीट तक पानी भर जा रहा है। जिससे मंदिर को काफी नुकसान पहुँच रहा है। जलभराव के कारण मन्दिर खतरे की जद्द में आ गया है। महाकाली मंदिर के अध्यक्ष डॉ० सुनील अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के सामने सड़क के दूसरी तरफ एक नाला बनाया गया था, जिसमें सर्वे ऑफ इंडिया आफिस एवं कालोनी का बरसात व अन्य गन्दा पानी आता है। इस नाले से पानी की निकासी की समुचित ब्यवस्था न करते हुए उसे मन्दिर के सामने वाले छोटे नाले से जोड़ दिया गया। जिसमें पास स्थित सेंट्रियो माॅल एवं सड़क का गन्दा पानी आता है। इस नाले के पानी की निकासी उसके दूसरी ओर यानि मंदिर के बगल से लगे नाले(खाले) से होता था। इस निकासी वाले नाले से लगा एक प्लाट है जिसमें भू-स्वामी द्वारा निर्माण कार्य कराया गया तथा उस निर्माण के दौरान उनके द्वारा इस निकासी वाले नाले को बन्द कर दिया गया। अब सारा पानी निकासी के अभाव के कारण मंदिर परिसर में भर जाता है। जिसमें सीवर का पानी भी है।समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सम्बंधित विभाग द्वारा यहाँ पर जो भी नाले बनाये गये हैं उनके निकासी पर ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा आज मंदिर समिति को भुगतना पड़ रहा है तथा मंदिर को काफी नुकसान हो रहा है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress Protest On Women Crime:महिला अपराध को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ लगातार उत्पीड़न बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन महिला अपराधों से जुड़े मामले सामने आते हैं। प्रदेश में रुद्रपुर में नर्स की हत्या का मामला हो देहरादून आईएसबीटी में एक नाबालिक […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में