Sanskrit In Madarsa:मदरसों में गूजेंगे संस्कृत के श्लोक, जल्द होगा एमओयू

उत्तराखंड के मदरसों में अब जल्द ही संस्कृत के श्लोक भी गूंजते सुनाई देंगे। जिसे लेकर उत्तराखंड मदरसा एजुकेशन बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा मदरसों में अरबी भी पढ़ाई जाएगी। इसकी जानकारी उत्तराखंड मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून काजमी ने दी है। उनका कहना है कि दोनों प्राचीन भाषा एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। उत्तराखंड में मदरसा एजुकेशन बोर्ड और मदरसों में लगातार रिफॉर्म के चलते अब कई ऐसे नए प्रावधान किए जाएंगे, जिन्हें अब तक तर्कसंगत नहीं समझा जाता था। मदरसे को लेकर अब तक की धारणा खासतौर से एक अलग समुदाय की भाषा और कल्चर रखी जाती थी, लेकिन अब इसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून काजमी ने बताया कि मदरसा बोर्ड की संस्कृत शिक्षा विभाग के साथ चर्चा हो गई है। जल्द ही एक एमओयू यानी समझौता ज्ञापन करने के बाद उत्तराखंड के सभी रजिस्टर्ड मदरसों में संस्कृत शिक्षा का भी अध्ययन करवाया जाएगा। वहीं, इसके अलावा पारंपरिक भाषा के रूप में अरबी शिक्षा का भी ज्ञान उत्तराखंड के मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों में दिया जाएगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nayab Saini Haryana Cm Oath:दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी हुए शामिल

Thu Oct 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it हरियाणा में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई और दूसरी बार नायब सिंह सैनी को हरियाणा की सत्ता की कमान सौंप। नायब सिंह सैनी ने दूसरी […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में