
उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलट गई गंगोत्री धाम जा रहें मध्य प्रदेश के श्रद्धालु की बस धरासू के पास सड़क पर पलट गई बस में 41 तीर्थ यात्री सवार थे प्रातः करीब पौने दस बजे एक बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नालूपानी के हेयरपिन बैण्ड पर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, बस में मध्यप्रदेश के 41 यात्री सवार थे, 27 यात्रियों को सामान्य चोटें आयी हैं, थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 व पुलिस हाइवे पैट्रोल के माध्यम से पीएचसी डुण्डा पहुंचाया गया, बस चालक व परिचालक मौके से फरार हैं। तीर्थ यात्री यमुनोत्री से दर्शन कर बस से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री हाईवे पर धरासू नालूपानी के निकट हुए बस हादसे पर गहरा दुःख जताया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर हायर सेंटर रेफर करने के निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

