दिल्ली की रोडवेज बस सेवा प्रभावित होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने सभी डिपो को अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नए नियमों के तहत दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 की बसें नहीं चल पा रही है। इसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार दिल्ली में बसों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, किसी भी यात्री को परेशानी ना हो निगम की ओर से यह प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि दिल्ली रूट पर निगम की करीबन 300 बसें चल रही है। इसके तहत 181 सीएनजी बसें, 12 वॉल्वो बसें और 103 नई बीएस-6 बसें दिल्ली रूट पर संचालित की जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तरप्रदेश से बातचीत कर रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम यूपी के मोहननगर और कौशांबी तक बसें संचालित करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा शासन को 100 नई BS-6 मॉडल की बसें खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इन बसों को भी दिल्ली रूट पर चलाने की योजना है