Delhi Air Pollution:दिल्ली में उत्तराखंड रोडवेज बस की नो एंट्री, वायु प्रदूषण के चलते bs 4 बसों पर लगी रोक

दिल्ली की रोडवेज बस सेवा प्रभावित होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने सभी डिपो को अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नए नियमों के तहत दिल्ली में बीएस-3 और बीएस-4 की बसें नहीं चल पा रही है। इसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार दिल्ली में बसों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, किसी भी यात्री को परेशानी ना हो निगम की ओर से यह प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि दिल्ली रूट पर निगम की करीबन 300 बसें चल रही है। इसके तहत 181 सीएनजी बसें, 12 वॉल्वो बसें और 103 नई बीएस-6 बसें दिल्ली रूट पर संचालित की जा रही है।

 

 

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तरप्रदेश से बातचीत कर रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम के एमडी डॉ आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम यूपी के मोहननगर और कौशांबी तक बसें संचालित करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा शासन को 100 नई BS-6 मॉडल की बसें खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इन बसों को भी दिल्ली रूट पर चलाने की योजना है

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand Fisherie Award:उत्तराखण्ड को मिली उपलब्धि, मत्स्य पालन के लिए मिला पुरस्कार

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it उत्तराखण्ड में मत्स्य पालन के क्षेत्र में किए गए अभिनव प्रयोगों के लिए राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड हैदराबाद की ओर से उत्तराखण्ड को हिमायली और उत्तर पूर्व के राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में