चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाक में सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। सोमवार को सारकोट को सुनियोजित तरीके से आदर्श ग्राम बनाने के लिए जिला स्तर पर विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के आदेशानुसार सभी अधिकारी सारकोट गांव के दौरे पर जाएँगे और शीघ्र विभागीय कार्ययोजना बनाना शुरू करेंगे। आदर्श ग्राम सारकोट में सभी बुनियादी सुविधाएँ और सेवाओं के साथ सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाएँगीं।
सारकोट सैनिक बहुल्य गांव होने की वजह से पूर्व सैनिकों को सभी सुविधाएं मुहैया की जाएँगीं। गांव में सामाजिक पेंशन से शत प्रतिशत लोगों को दी जानें की योजना का भी प्रावधान है। पर्यटन विभाग को गांव में लोगों को होम स्टे का पंजीकरण कराने और उरेडा को गांव में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत विभाग को गांव में मनरेगा से रास्तों का सुधारीकरण और सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। जल निगम और जल संस्थान को गांव में सभी परिवारों को हर घर जल संयोजन सुनिश्चित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को गांव में शिविर लगाकर शत प्रतिशत आयुष्मान एवं दिव्यांग कार्ड बनाने के साथ ही सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश भी दिए गए।