Jollygrant Airport New Building : हवाई सफर करने वाले यात्री आधुनिक सुविधाओं के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। करीब 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग का कार्य 30 जून तक पूरा होने जा रहा है।
Jollygrant Airport New Building : 100 करोड़ का बजट
उत्तराखंड के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को जल्द आधुनिक और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। जौली ग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग को बनाने वाली कंपनी कंस्ट्रक्शन अहुवलिया कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों का कहना है कि 30 जून तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में 2 फेज बनाए गए हैं जिसमें 1 फेज में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी जबकि दूसरे फेज की बिल्डिंग में गायत्री मंत्र को दीवारों पर लिखा जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में तीन गेट डिपार्चर और एक गेट अराइवल के लिए तैयार किया जा रहा है।