उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर चार धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों के प्रचार-प्रसार और वहां पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
महापंचायत ने इन स्थलों पर आवास, स्वास्थ्य और परिवहन जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही उत्तराखण्ड सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए इसे धार्मिक पर्यटन के लिए एक अहम कदम बताया है।