NSUI प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने देहरादून में सदस्यता अभियान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान NSUI अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के आह्वान पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा अभियान के तहत प्रदेश से 2 लाख छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है और हर विद्यालय से निचले छात्रों को जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव की बात करने वाली सरकार उत्तराखंड में छात्र संघ के चुनाव करने में सक्षम नहीं है लेकिन कांग्रेस छात्र इकाई को मजबूत करेगी।