केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने देहरादून घंटाघर पर उनकी प्रतिमा के सामने उपवास किया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी उठाई।
वरिष्ठ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुवाई में कार्यकर्ता आंबेडकर प्रतिमा के सामने एकत्र हुए और सांकेतिक रूप से उपवास किया। इस दौरान उन्होने भाजपा से अपनी स्थिति अंबेडकर के प्रति साफ करने की अपील की है।