
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की नदियों के संरक्षण, पुनर्जीवन और स्वच्छता को जनभागीदारी से जोड़ने के उद्देश्य से हर की पैड़ी, हरिद्वार से ‘नदी उत्सव’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माँ गंगा का पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की सतत उन्नति के लिए प्रार्थना की।

सीएम ने कहा नदियां केवल जलधाराएं नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यावरणीय धरोहर हैं। ‘नदी उत्सव’ के माध्यम से हम नदियों के संरक्षण को एक जनांदोलन का रूप देंगे, जिसमें समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी होगी। प्रदेश की प्रमुख नदियों के नाम पर स्थानीय स्तर पर भी यह उत्सव आयोजित किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनजागरूकता रैलियां, पौधारोपण, नदी संवाद जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे।

