चमोली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने संबंधित अधिकारियों और इंजीनियरों से परियोजना से संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी भी ली साथ ही साइट पर कार्य कर रहे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना।
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। यह रेल परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न सिर्फ प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे।