उत्तराखंड की धामी सरकार ने बेटियों को बड़ी राहत दी है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर नंदा-गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। वहीं इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित नंदा-गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रुपये की धनराशि उच्च शिक्षा के लिए दी जाती है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों और आम लोगों की ओर से आवेदन आमंत्रण की समयावधि बढ़ाए जाने की मांग की गई थी। वहीं मंत्री रेखा आर्या ने सभी पात्र बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों से प्रमाण पत्रों को जल्द पूरा कर आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई पात्र बालिकाएं जरूरी प्रमाण पत्र न बन पाने से आवेदन नहीं कर पा रही थीं। एक माह के बढ़े समय का ऐसे अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा।
Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के अंतर्गत देश के 23 राज्यों के, 40 विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास के लिए, ‘3 हजार 295 करोड़’ की धनराशि स्वीकृत की है। उत्तराखंड से […]