मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्णप्रयाग, चमोली में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर नगर निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इससे पूर्व कर्णप्रयाग में पदयात्रा कर आमजन से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील की।
सीएम ने कहा भाजपा ने अपने शासनकाल में हमेशा ही विकास को प्राथमिकता दी है। वर्तमान समय में प्रदेश में विकास का महायज्ञ चल रहा है, जिसमें आम जनता की सहभागिता बेहद महत्वपूर्ण है। जब देश, प्रदेश और निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो विकास की गति और भी तेज होगी।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि विधानसभा और लोकसभा की भांति इन चुनावों में भी सम्मानित जनता भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएगी।