सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी पौड़ी से देहरादून आते समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक सड़क पर पाला होने से भरसार और चौरीखाल के बीच मंत्री का वाहन हादसे का शिकार हो गया। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन सिंह रावत का हाल जाना।
हादसे में मंत्री की आई हल्की चोटें
उत्तराखंड में इन दिनों पाला और ठंड अपना कहर भरपा रहा है। प्रदेश के कई कोनों से एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है तो वहीं आज कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी भरसार के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय मंत्री धन सिंह पौड़ी के थैलीसैंण से देहरादून लौट रहे थे। घटना की पुष्टि करते हुए पौड़ी एसएसपी पी रेणुका ने बताया कि गाड़ी में मंत्री धन सिंह रावत सवार थे जो बिल्कुल सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
पीएम ने जाना हाल
धन सिंह रावत के वाहन दुर्घटनाग्रस्त की खबर सुनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री को फोन कर उनका हाल चाल जाना। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि देर शाम वाराणसी से लौटते ही मैंने फोन पर डॉ धन सिंह रावत से बात कर उनका हाल जाना और बाबा केदारनाथ की कृपा रही कि मंत्री जी सुरक्षित हैं। वहीं पीएम मोदी ने भी डॉ धन सिंह रावत का हालचाल जानकर उनकी लंबी आयु की भगवान से कृपा की।