CM inspected : उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातर तेजी से बढ़ता जा रहा। तो वहीं नैनीताल जिले में भी लगातार संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही है। जिसको देखते हुए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी और डीआरडीओ कोविड- चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
CM inspected : तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार तैयार—सीएम
देश के साथ—साथ उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति भयावह होती हुई नज़र आ रही है। आलम ये है कि प्रदेश में आए दिन अब कोरोना के मामले रिकॉर्ड दर्ज कर रह है तो वहीं उत्तराखंड सरकार कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार नज़र आ रही है। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए है। उत्तराखंड सरकार द्वारा अस्पतालों की व्यवस्था के साथ ही लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के अपील की जा रही है।
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
CM inspected : दरअसल सीएम धामी आज नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने सुशीला तिवारी और डीआरडीओ कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने सभी बेड ऑक्सीजन प्लांट,आईसीयू बेड इमरजेंसी और सेंपलिंग जगह का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल से पूरी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी उत्तराखंड के अंदर सभी डॉक्टरों को और चिकित्सालय को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं और मेरे द्वारा आज हल्द्वानी का निरीक्षण किया गया
जिसमें सभी सुविधाएं ठीक-ठाक पाई गई तीसरी लहर से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए डीआरडीओ के अंदर 500 बेड तैयार हैं जिसमें 125 आईसीयू और 375 जनरल बेड है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के चलते बच्चों के लिए भी लगभग 60 बेड आईसीयू के रिजर्व रखे गए है।
ये भी पढ़ें – मकर संक्रांति पर्व के स्नान पर पड़ी कोरोना की मार, हरिद्वार में स्नान घाट किए गए सील