Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में इन दिनों पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रही हैं तो उधर बीजेपी भी उन आरोपों पर पानी फेरती हुई नज़र आ रही है।
कांग्रेस ने हार की स्वीकार-सीएम
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद कांग्रेस को evm से छेड़छाड़ का डर सताने लगा हैं। आलम ये हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। तो वहीं अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कांग्रेस की हार करार दिया है। सीएम धामी का कहना हैं कि हरीश रावत ने अपना फेस बचाने के लिए इस तरह का फेक वीडियो बनाया है ताकि इससे यह स्पष्ट होने में आसानी हो जाए कि हार उनके सामने हैं और कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। जिसके चलते अब वह बैलट पेपर पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।