Uttarakhand Students Trapped In Ukraine : यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग को लेकर वहां पर रह रहे देहरादून के छात्रों के परिजन भी चिंतित हैं। कुछ छात्रों की अपने परिजनों से मोबाइल पर बात भी हुई है। जिन्होंने वहां फिलहाल ठीक होने की बात कही है, लेकिन दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हालातों ने परिजनों को डरा दिया है।
Uttarakhand Students Trapped In Ukraine : डॉ डीपी जोशी के बेटे अक्षत जोशी भी यूक्रेन में फंसे
राजकीय जिला कोरोनेशन अस्पताल में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी जोशी के बेटे अक्षत जोशी भी यूक्रेन में फंसे है। और यूक्रेन में बिगड़ते हालात के चलते उनका परिवार चिंतित है। बृहस्पतिवार सुबह उनकी अपने बेटे अक्षत जोशी से मोबाइल पर बात हुई थी। अक्षत ने बताया कि इमरजेंसी लगने की वजह से मॉल आदि में भीड़ है। लोग सामान जोड़ रहे हैं। वहीं डीपी जोशी ने बताया कि उनकी बेटे से लगातार बातचीत हो रही है…लेकिन बिगड़ते हालातों से चिंता काफी बढ़ गई है उन्होने केंद्र और राज्य सरकार से जल्द अपने बेटे को देश वापस लाने की गुहार लगाई है
ये भी पढ़ें –रूस और यूक्रेन के बिगड़ते हालातों के बीच सरकार का वादा, सभी जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश