Ukraine-Russia War : रूस और यूक्रेन के बिगड़ते हालातों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से यूक्रेन में फंसे छात्रों को जल्द वापस लाने का वादा किया हैं और सभी जिलाधिकारियों को यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड के नागरिकों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
Ukraine-Russia War : यूक्रेन में हालात चिंताजनक
यूक्रेन और रूस में छिड़ी जंग ने अब युद्ध का रूप ले लिया है। आलम ये हैं कि यूक्रेन में चिंताजनक हालात को देखते हुए लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के नागरिकों की प्रदेश वापसी का जल्द वादा किया हैं। सीएम धामी का कहना है की राज्य सरकार अपने स्तर पर प्रयासरत हैं और लगातार भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से भी वार्ता की जा रही हैं ताकि यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके। इसके साथ ही सरकार द्वारा उत्तराखंड के प्रधान सचिव (गृह) आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों को यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड के नागरिकों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दे दिए है। Ukraine-Russia War
ये भी पढ़ें : Thought Of The Day 25 February