War counterattack : विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और सीएम पुष्कर सिंह धामी के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें धामी ने कहा था कि कांग्रेस का राज्य में सरकार बनाने का भ्रम 10 मार्च को टूट जाएगा।
War counterattack : उत्तराखंड में इस बार बनेगी कांग्रेस सरकार – हरीश रावत
लालकुआं पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि कर्म भारतीय जनता पार्टी के खराब थे, भ्रम उनका ही टूटना है। रावत ने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निष्ठापूर्वक पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया। रावत ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें – रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में सरोवरनगरी नैनीताल की 2 छात्राएं पहुंची अपने घर