New Year Alert:नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट पर अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश

उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने नये साल के जश्न के दौरान सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रहने के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिये हैं कि आपातकालीन चिकित्सा प्रबंधन को और अधिक दुरस्त किया जाएं। आपातकालीन प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। सभी अस्पतालों को इस गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि नये साल और शीतकालीन यात्रा के दौरान सभी अस्पतालों को इमरजेंसी मैनेजमेंट की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में आपातकालीन प्रबंधन को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों की एक बैैठक हुई। इस बैठक में आपातकालीन प्रबंधन को लेकर मंथन हुआ। इस संबंध में राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के साथ इमरजेंसी मैनेजमेंट को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 

आपातकालीन प्रबंधन के ट्राईएज के तहत मरीजों की तेजी से जांच की जाती है। इसके अलावा क्लीनिक प्रोटोकॉल, डाक्युमेंटेशन और क्वालिटी एश्योरेंस को लेकर भी गाइडलाइन बनाई गयी हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि गंभीर मरीजों को 10 मिनट के अंदर ईलाज मिलना सुनिश्चित किया जायेगा। इस संबध में लापरवाही होने पर संबधित मेडिकल कॉलेज के एम.एस या प्राचार्य की जवाबदेही होगी।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

International Parvasi Uttarakhandi Sammelan:अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने की बैठक, अधिकारियों से ली तैयारियों की अपडेट

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आगामी 12 जनवरी को देहरादून में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास तथा कृषि एवं उद्यान […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में