Sentence To Death : बहन के हत्यारे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

 Sentence To Death
Sentence To Death : हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र में साल 2018 में बहन की नृसंश हत्या किये जाने के मामले में अपर जिला जज शंकर राज ने हत्यारोपी तीन भाइयों को फांसी की सजा सुनाई है.लक्सर एडीजे कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि खानपुर के शाहपुर गांव निवासी नेपाल सिंह की बेटी प्रीति ने परिवार वालो की मर्जी के खिलाफ वर्ष 2014 में धर्मुपुर गाँव के ब्रजमोहन से प्रेम विवाह किया था। इससे उसके परिजन बेहद नाराज थे, लिहाजा उसका अपने मायके में आनाजाना नहीं था।

Sentence To Death : चार लोगों के खिलाफ हत्या मुकदमा हुआ था दर्ज

18 मई 2018 में प्रीति खानपुर के ही अब्दीपुर में अपने मामा के घर आई थी। वहां पहले से घात लगाकर बैठे प्रीति के सगे भाई कुलदीप व अरुण तथा ममेरे भाई राहुल ने गंडासों से काटकर प्रीति की निर्मम हत्या कर दी थी। ब्रजमोहन ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखवाया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने कुलदीप, राहुल व अरुण को जेल भेज दिया था, जबकि चौथे आरोपी का नाम मुकदमे से निकाल दिया था।

Sentence To Death :  विवेचना के बाद पुलिस ने इन्हीं तीनों के खिलाफ कोर्ट में आरोपपत्र भेजा था। तभी से इसकी सुनवाई लक्सर के एडीजे कोर्ट में चल रही थी। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने पुलिस, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर सहित कुल 15 गवाह पेश किए थे। सुनवाई के बाद लक्सर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने हत्या के इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ द् रेयर मानते हुए तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। अधिवक्ता ठकराल ने बताया कि तीनों को जेल भेजा गया है। अभी फांसी की तिथि तय नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें –सुराज सेवा दल ने लगाया ऊर्जा निगम के MD पर भ्रष्टाचार का आरोप, अनिल यादव को बर्खास्त करने की मांग

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BJP counterattack on Congress : हरीश रावत के संकल्प पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा—कांग्रेस के पास नहीं बचा कुछ

Sat May 21 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it BJP counterattack on Congress : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर बयान दिया था जिसपर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में