BJP counterattack on Congress : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर बयान दिया था जिसपर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है उन्हें पता चल गया है कि वर्षों से जुड़े लोग अब पार्टी से टूट रहे हैं ऐसे में कांग्रेस के परम्परागत वोट भी ख़त्म होने की कगार पर है इसलिए पार्टी नेताओं को किसी के घर-घर जाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि कांग्रेस को चिंतन करने की बजाय अपनी नीतियों में बदलाव करने की जरूरत है।

भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स का बयान
भाजपा प्रवक्ता शादाब शम्स ने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेस की नीतियों के कारण हर कोई कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को छोड़ने का मुख्य कारण कांग्रेस की राष्ट्रवादी और सनातनी नीतियों के खिलाफ रहना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपने परिवार को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है। बता दें कि बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर से लौटने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर दो काम करने का संकल्प लिया है। जिसमें पहला संकल्प ये था कि वह हर सप्ताह एक ऐसे परिवार के पास जाएंगे जो कि कांग्रेस से जुड़ा होगा जबकि दूसरा ये कि एक गरीब परिवार के घर जाकर उसकी किसी प्रकार से मदद करेंगे।