Arvind Pandey Statement : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदिक है ऐसे में दलबदल की राजनीति भी जोरों—शोरों से चल रही है। जहां एक तरफ यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस के हाथ संजीवनी लगी है। तो वहीं भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। वहीं राजनीति के इस बदले समीकरण के बाद से बयानों की बौछार लग गई है। राज्य की दोनों ही दिग्गज भाजपा और कांग्रेस ने एक—दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Arvind Pandey Statement : अरविंद पांडे का बड़ा बयान
बाजपुर में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दलबदल करने वाले नेताओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लोग अपने लोभ लालच के चलते पार्टी बदलने का काम करते हैं लेकिन किसी भी नेता के दलबदल करने से किसी भी पार्टी को नुकसान नहीं होता है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी करने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। Arvind Pandey Statement जिसके चलते बाजपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दलबदल करने वाले नेताओं पर बयान दिया है। इस दौरान अरविंद पांडे ने अपने स्वार्थ के लिए दल बदल करने वाले नेताओं को घटिया बताते हुए कहा कि किसी के आने जाने से किसी भी दल का नुकसान नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंने यशपाल आर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने स्वार्थ और परिवार को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग पार्टी बदलने का काम करते हैं जिन्हें रोक पाना किसी के बस में नहीं है।
ये भी पढ़ें : रामलला की भूमि से सीएम धामी को आया बुलावा, आयोजित कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग