सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एलआईसी देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया। आरोपी ने यह रकम बिल पास करने के नाम पर एक ठेकेदार से ली। ट्रैप सफल होते ही सीबीआई की टीम आरोपी के आवास पर पहुंची। वहां देर शाम तक पड़ताल जारी रही। घर में नगदी, बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी खंगाली है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई के पास एक ठेकेदार ने शिकायत की थी। बताया कि उनके कई बिल एलआईसी मंडल कार्यालय हरिद्वार रोड के इलेक्ट्रिक इंजीनियर भगवती प्रसाद ने रोके हुए हैं। बिल पास करने की बात की तो इंजीनियर बकाया बिलों और पहले भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के बदले 57,000 रुपये की रिश्वत मांगी। दोनों पक्ष 40,000 रुपये की रिश्वत पर सहमत हुए। ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहते थे। उन्होंने इसे लेकर सीबीआई देहरादून कार्यालय में शिकायत की। जिसके बाद आरोपी को ट्रेप कर लिया गया।