Vinod Chamoli Raised Question in MOU : पूर्व में तीन बार मेयर रह चुके और मौजूदा बीजेपी के दो बार के विधायक विनोद चमोली ने गंभीर सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा कि दानियों के डांडा मसूरी विधानसभा में जो एक निजी होटल स्वामी को फायदा पहुंचाने के लिए नगर निगम और सरकार के बीच में करार हुआ है उसकी जांच की जानी चाहिए। क्योंकि यह मामला उनके संज्ञान में भी आ चुका है। उन्होंने कहा कि किसी को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए जनता का इतना पैसा ब्याज नहीं किया जा सकता इसमें वन भूमि का भी मामला सामने आया है।
विनोद चमोली ने कहा कि जहां हम वन भूमि पर बसे जनता को सुविधा नहीं दे पा रहे हैं वहीं एक होटल व्यवसाय के लिए यह सुविधा कैसे जुटाई जा सकती है। इस प्रकरण की जांच की जानी चाहिए। बता दे की नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच करार हुआ है जिसके एक होटल तक सड़क पहुंचाई जा रही है, उधर इस एमओयू को लेकर नगर निगम भी पल्ला झाड़ रहा है, जबकि ग्रामीण उस जगह को अपनी बता रहे हैं जहां से सड़क मार्ग जा रहा है।