NEET Exam Controversy : केरल में नीट परीक्षा को लेकर अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां नीट NEET Exam देने पहुंची छात्राओं से कॉलेज प्रशासन द्वारा कथित तौर पर इनर गारमेंट्स (ब्रा) उतरवाने के लिए कहा गया। उधर मामले के तूल पकड़ने के बाद केरल के एक मंत्री ने इस मामले में केंद्र से एक्शन लेने की अपील की है।
NEET Exam Controversy : क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक हाल ही में हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो गया है। ये विवाद की आग तब शुरू हुई जब रविवार को केरल के कोल्लम में एक परीक्षा सेंटर पर आरोप लगे है कि यहां परीक्षा देने पहुंची लड़कियों को ब्रा निकालने को मजबूर किया गया।
NEET Exam Controversy : इस पूरे मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी बेटी ने नीट के निर्देशों के अनुसार कपड़े पहने थे लेकिन परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान इनर गारमेंट्स उतारने का फरमान जारी किया गया और एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले छात्राओं को जांच के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनर गारमेंट उतारने के लिए मजबूर किया गया और ऐसा न करने पर उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने की बात कही गई।
NEET Exam Controversy : उधर ख़बरें ये भी है कि एक लड़की को अपनी जींस उतारने के लिए कहा गया क्योंकि उसमें मेटल के बटन और जेब थी। इसके साथ ही छात्राओं का कहना है कि जब वे परीक्षा देकर बाहर निकलीं तो उन्हें सारे अंडरगारमेंट्स डिब्बों में एक साथ फेंके हुए मिले। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि एग्जाम सेंटर पर करीब 90% छात्राओं को अपने इनरवियर निकालने पड़े। वहीं इंस्टीट्यूट ऐसी घटना से इनकार कर रही है जबकि कोल्लम पुलिस ने केस दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है। बता दें कि ये घटना केरल राज्य के कोल्लम स्थित एक एग्जामिनेशन सेंटर की है।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया हुई संपन्न, प्रदेश में सीएम समेत 67 विधायकों ने डाला वोट