Urfi Javed Latest Photos : सेन्सेशनल क्वीन उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और यूनिक स्टालिश से सोशल मीडिया में छाई रहती है तो अब एक बार फिर उर्फी ने अपने बोल्ड लुक से फैंस को सोचने को मजबूर कर दिया कि आखिर ये है कौनसा फैशन।
Urfi Javed Latest Photos : जाल पहनकर उर्फी ने लगाई आग
उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अतरंगी आउटफिट के साथ तहलका मचाने के लिए वापस आ गई है। इस बार उर्फी ने रस्सियों से बनी ड्रेस को पहनकर जलवे बिखेर रही है। अजब-गजब और कटे—पिटे को पहनने को जाने जानी वाली उर्फी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्लू कलर की ब्रा और लेस अंडरपैंट को पहनकर अपनी अदाएं दिखा रही है।
Urfi Javed Latest Photos : उधर अब उर्फी के इस वाडियो को देखकर लोग जमकर कमंट कर रहे है। कुछ यूजर्स का कहना है कि बेहतर यह होता कि तुम मछली पकड़ने वाला जाल पहन लेती तो किसी ने कहा कि ऐसी रस्सी हमारे यहां गाय भैंसों को बांधी जाती है। तो वहीं कई यूजर उनके इस कूल एंड यूनिक फैंस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में no more प्लास्टिक, 1 जुलाई से एंट्री बैन