5G In India : 5G सेवाओं को लेकर जहां एक तरफ को रिलायंस जियो की एन्यूअल जनरल मीटिंग के बाद मुकेश अंबानी ने जियो की 5G सर्विसेज को लेकर बड़े खुलासे किए है। तो वहीं अब एयरटेल ने भी अपनी 5G सर्विसेज को लेकर जानकारी दी है।
5G In India : अक्टूबर के पहले हफ्ते में सेवा होगी रोलआउट
जानकारी के मुताबिक एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने भारत में एयरटेल 5G सर्विसेज का ऐलान करते हुए अक्टूबर के पहले हफ्ते से देश में 5ळ सेवाओं को रोलआउट करने की बात कही है। सुनील मित्तल का कहना है कि 5G का मजा उठाने के लिए एयरटेल के ग्राहकों को थोड़ी अधिक कीमत चुकानी होगी।
5G In India : उन्होंने कहा कि वह शायद एयरटेल 5G के लिए नए प्लान्स न लेकर आए लेकिन अपने प्रीमियम प्लान्स में ही इस सर्विस को ऐड कर सकते है। बता दें कि रिलायंस जियो ने भी 5G सर्विस का अनाउन्समेंट करते हुए कहा है कि जियो की 5G सर्विसेज दिवाली से शुरू कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें : पेपर लीक मामले के बीच मंत्री रेखा आर्य का नौकरी देने का सिफारिशी लेटर हुआ वायरल, लिस्ट में ये 4 लोग