Bengaluru Policeman Suspended : कर्नाटक से पुलिस का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां राजधानी बेंगलुरु में पुलिसवालों ने देर रात पति पत्नी से QR कोड के जरिए रिश्वत ली है। उधर मामले के तुल पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
Bengaluru Policeman Suspended : आरोपी कर्मी सस्पेंड
बेंगलुरु में पुलिसवालों के रिश्वत लेने के मामले ने माहौल गरमा गया है। आरोपी पुलिसकर्मी ने देर रात पति पत्नी से रिश्वत लेते हुए उनसे पैसे ऐंठे। वहीं पीड़ित पति ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने साथ हुई इस घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़ित का कहना है की जब वह पत्नी के साथ देर रात दोस्त के घर से केक कटिंग कर पैदल वापस लौट रहा था तो पुलिस वालों ने उनसे सवाल जवाब शुरू कर दिए। इतना ही नहीं पुलिस वालों ने चालान न काटने के एवज में उनसे 3000 रुपए की मांग की।
Bengaluru Policeman Suspended : पुलिस वालों ने QR कोड से 1000 की रिश्वत ली। वहीं सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।