Shoaib Akhtar’s Big Statement : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैपटन महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बड़ा बयान सामने आया है। शोएब अख्तर का कहना है कि धोनी का कुछ नहीं कहा जा सकता। वह मनमौजी सा आदमी है और वह अपनी मर्जी से चलते है।
Shoaib Akhtar’s Big Statement : कुछ भी कर सकता हैं धोनी—शोएब
शोएब अख्तर ने कहा कि धोनी का मुझे फिर लगता है कि रात को कोई गाना लगाकर ये न कह दें कि वह इस गाने से रिटायरमेंट ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि उनके बारे में कोई संभावना नहीं लगाई जा सकती वो क्या करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि धोनी मनमौजी आदमी है इसका मतलब ये नहीं होता कि वो जानबूझकर ऐसा करते हैं लेकिन उसकी ऐसी आदत है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों IPL 2022 सीजन में व्यस्त हैं। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को शॉक कर दिया था।
ये भी पढ़ें – चारधाम यात्रा में मदद के लिए केंद्र सरकार ने भेजी NDRF की टीम