Congress Delhi Meeting:दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ उत्तराखंड नेताओं की अहम मुलाकात, संगठन और आगामी चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल और प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों और संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दी।

 

बैठक के दौरान कुमारी शैलजा ने सभी को एकजुट रहने का संदेश देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में जिला और ब्लॉक स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर चर्चा हुई, साथ ही नगर निकाय चुनावों के दौरान वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ियों पर चिंता जताते हुए, इस मुद्दे पर सजगता से विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 4 मार्च, मंगलवार को सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल और प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश में बड़े स्तर पर “कांग्रेस कुटुंब” के नाम से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम और अन्य अभियानों की जानकारी साझा की जाएगी।

 

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत उपस्थित रहे।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Air Inspection:सीएम धामी ने रेस्क्यू अभियान का लिए जायजा, पीएम मोदी से की फोन पर बात

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को ज्योर्तिमठ पहुंचे, जहां उन्होंने रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया। उन्होंने घटना स्थल का स्थलीय और हवाई निरीक्षण भी किया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि 55 में से 50 लोगों को […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में