Condom Packet In Health Center : मध्य प्रदेश के मुरैना सामुदायिक स्वास्थ्य से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां ड्रेसर कम्पाउंडर ने मरीज का ब्लड रोकने के लिए बेंडेज के साथ कंडोम के खाली पैकेट के साथ ड्रेसिंग कर दी है। उधर अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक रूप से ड्रेसर को अन्य चिकित्सालय में स्थानांतरित कर जांच कराई जा रही है।
Condom Packet In Health Center : अस्पताल की बड़ी लापरवाही
जानकारी के मुताबिक मुरैना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ड्रेसर कम्पाउंडर के द्वारा मरीज की प्राथमिक चिकित्सा में लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल में चिकित्सा के दौरान महिला के सिर का ब्लड रोकने के लिए बेंडेज के साथ कंडोम के खाली पैकेट के साथ ड्रेसिंग की गई है। बताया जा रहा है कि मरीज के सिर से निकल रहे खून को रोकने के लिए इस पैकेट को हार्ट पैकिंग के रूप में उपयोग किया गया है। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरसा में दो दिन पहले धर्मगढ़ निवासी महिला रेशमा बाई इलाज के लिए लाई गई।
Condom Packet In Health Center : महिला के सिर में गहरी चोट होने से खून निकल रहा था। इस दौरान डॉक्टर ने जांच कर खून का बहाव रोकने के लिए ड्रेसर को हार्ट पैकिंग के साथ ड्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए। हैरानी की बात तो ये है कि जब महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मुरैना जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया तो यहां ड्रेसिंग के दौरान खोली गई बैंडेज के अंदर निरोध कंडोम का रैपर निकलने से हड़कंप मच गया।
Condom Packet In Health Center : उधर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पोरसा चिकित्सालय के ड्रेसर को स्थानांतरित कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। प्रशासन द्वारा लापरवाही को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें : बस में महिलाओं को घूरने वालों की खैर नहीं, सरकार का मनचलों के खिलाफ कड़ा एक्शन