Transformer Explodes : चमोली हादसे के पीड़ितों को सीएम धामी ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद देने का आदेश
Transformer Explodes : अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हुआ हादसा
उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी तरह झुलसे हैं। मृतकों में एक सबइंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड जवान भी शामिल हैं। जबकि 8 लोगों को एयरलिफ्ट करके देहरादून के बड़े अस्पताल ले जाया गया है।
उधर घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है। साथ ही ADG लॉ &ऑर्डर वी. मुरुगेसन ने भी करंट लगने से 16 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि घटना में पुलिस सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड के जवान भी घटना के शिकार हो गए है।
16 लोगों की मौत की पुष्टि
Transformer Explodes : एसपी चमोली ने जानकारी देते हुए बताया की हादसे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है । करंट लगने की वजह से चमोली पुलिस के पिपल्कोटी चौकी के एसआई प्रदीप रावत और 3 होमगार्डों की भी दर्दनाक मौत हो गई। इस पूरी घटना को लेकर जिले में शोक की लहर है।