KARTIK PURNIMA : कार्तिक पूर्णिमा पर धर्मनगरी में गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़, मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया

KARTIK PURNIMA : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान साल का अंतिम स्नान होता है और काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

KARTIK PURNIMA : इस दिन धरती पर देवता आते हैं स्नान के लिए

KARTIK PURNIMA

मान्यता है कि इस दिन देवता धरती पर स्नान के लिए आते हैं। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने और दान आदि करने से सभी दुख दूर होते हैं साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। दूसरे प्रदेशों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर काफी उत्साहित नजर आए। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया।

ये भी पढ़ें – आखिर जनता के संघर्ष के सामने झुका सत्ता का अहंकार—हरीश रावत

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vidhan Sabha Satra : गैरसैंण की विधानसभा में आहूत होगा इस बार का 2 दिवसीय शीतकालीन सत्र, विधानसभा स्पीकर ने दी जानकारी

Fri Nov 19 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Vidhan Sabha Satra :  उत्तराखंड में चुनाव से पहले अंतिम सत्र यानी शीतकालीन सत्र का आयोजन इस बार  गैरसैंण में आयोजित होगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने […]
Vidhan Sabha Satra :

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में