KARTIK PURNIMA : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर की पैड़ी पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा का गंगा स्नान साल का अंतिम स्नान होता है और काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
KARTIK PURNIMA : इस दिन धरती पर देवता आते हैं स्नान के लिए
मान्यता है कि इस दिन देवता धरती पर स्नान के लिए आते हैं। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने और दान आदि करने से सभी दुख दूर होते हैं साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। दूसरे प्रदेशों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर काफी उत्साहित नजर आए। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया।
ये भी पढ़ें – आखिर जनता के संघर्ष के सामने झुका सत्ता का अहंकार—हरीश रावत