
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य और सूचना विभाग ने मिलकर देहरादून में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया। इस दौरान 350 से अधिक पत्रकारों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार दिन-रात निःस्वार्थ काम करते हैं और अक्सर अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते। यह विशेष कैंप इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए लगाया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि पत्रकारों को निरंतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना %A

