Acharya Pramod Krishnan Big Statement : कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णन का बड़ा बयान, सनातन का विरोध करने वाले रावण की संतान

Acharya Pramod Krishnan Big Statement :डीएमके और समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सनातन पर लगातार किए जा रहे प्रहार पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णनं ने सनातन का विरोध करने वाले नेताओं को रावण की संतान बताते हुए, INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि वे सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करने वाले नेताओं की पार्टी को गठबंधन से बाहर करें। वही भारत साधु समाज के संतों ने भी सनातन के खिलाफ बोलने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ऐसे नेताओं पर देशद्रोह के मुकदमे के साथ साथ ऐसी पार्टियों को बैन करने की मांग की है जो ऐसे नेताओं को संरक्षण देती है।

acharya pramod krishnam big statement

INDIA गठबंधन से हो बाहर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी के राजनीतिक गुरु स्वामी प्रमोद कृष्णन गुरुवार को हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने भारत साधु समाज के संतों से मुलाकात की। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामी प्रमोद कृष्ण ने कहा कि दक्षिण भारत के जो नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते है वे रावण के वंसज है, उन्होंने कहा कि जो सनातन के खिलाफ है वो भारत के खिलाफ़ है क्योंकि बिना सनातन के भारत की कल्पना नही की जा सकती है, उन्होंने India गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से मांग की है कि ऐसे नेताओं और राजनीतिक दलों को इस india गठबंधन से बाहर कर देना चाहिए जो सनातन का विरोध करते है, उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि आप सनातन के साथ खड़े है या सनातन के विरोधियों के साथ खड़े है, यहाँ उन्होंने उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन के खिलाफ बोलने पर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आगाह किया कि उन्हें भी अब यह निर्णय लेना होगा कि वे रामायण और रामचरित मानस के साथ है या इनके विरोधियों के साथ।

 

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग का कारनामा, हरे पेड़ों पर लटकाए बिजली के मीटर

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ganesh Joshi In Pantnagar : महिला किसान व महिला दैनिक मजदूरों के पलायन विषय पर संगोष्ठी आयोजित, कृषि मंत्री ने किया प्रतिभाग

Thu Sep 21 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Ganesh Joshi In Pantnagar : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं ग्राम्य विकास, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान मंं “महिला किसान व महिला दैनिक मजदूरों के पलायन” विषय पर आयोजित संगोष्ठी […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में