Badrinath Dham Door Closed Date:17नवम्बर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, विजयदशमी पर तिथि का हुआ ऐलान

बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर बंद होंगे। केदारनाथ धाम एवं यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के दिन बंद होते है।

 

 

 

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी/ दशहरे के अवसर पर बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गयी। कपाट बंद होने की तिथि तय करने हेतु दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से कार्यक्रम शुरू हो गया था। समारोह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं तीर्थयात्री भी मौजूद रहे‌।

 

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होने के कार्यक्रम विजय दशमी के अवसर पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी है। यात्रा से जुड़े सभी विभागों,संस्थाओं, संगठनों सभी का आभार जताया।

कहा कि इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ -केदारनाथ यात्रा सरल सुगम रही अभी यात्रातथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। सरकार एवं मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है।

 

बदरीनाथ धाम से मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया है कि अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे है तथा साढे 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

इस तरह साढ़े 24 लाख तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ के दर्शन कर लिए है एवं साढ़े अड़तीस लाख तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंच गये है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Yogi In Himalayan Hospital:हिमालयन अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ , अपनी मां का जाना हाल

Sun Oct 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जॉली ग्रांट के हिमालयन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अस्पताल में पिछले पांच दिनों से भर्ती अपनी माता की कुशलक्षेम ली। बता दें कि सीएम योगी की माता पिछले पांच दिनों से […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में