Big Statement Of Congress Leader : विधानसभा चुनाव 2022 में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने का बयान देकर चर्चाओं में आये सहसपुर से काँग्रेस नेता आकिल अहमद रुड़की पहुंचे जहा उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में उनके बयान से चुनाव नही हारी बल्कि अपनी कमियों से हारी है। साथ ही उन्होंने पार्टी के नेताओ पर टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया।
Big Statement Of Congress Leader : अपने व्यक्तिगत खर्च से यूनिवर्सिटी बनाने की कही बात
उन्होंने कहा कि वह अपने व्यक्तिगत खर्च से प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलेंगे। कांग्रेस नेता आकील अहमद ने कहा कि उन्होंने सहसपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी ऐन वक्त पर टिकट काटा गया तो जनता के कहने पर निर्दलीय पर्चा भरा था नाम वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी समेत अन्य नेताओं ने गुजारिश की तो नाम वापसी के लिए शर्तें रखी थी जिसमें विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित दस मांगे रखी थी उसमें मेडिकल कॉलेज खोलने, सड़कें आदि में एक मांग विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने की थी।
ये भी पढ़ें –दिव्य प्रेम सेवा मिशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की शिरकत, कही ये बात