Bipin Rawat’s Ashes : सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां हरिद्वार वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित कर दी गई हैं. बिपिन रावत की दोनों बेटियों ने अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं. इससे पहले सैन्य सम्मान के साथ अस्थि कलश हरिद्वार लाए गये थे। बता दें कि बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था।
Bipin Rawat’s Ashes : विधि-विधान और सैन्य सम्मान के साथ अस्थियों को गंगा में किया गया प्रवाहित
दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज गंगा में विसर्जित की गई। हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पूरे विधि-विधान और सैन्य सम्मान के साथ अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया गया। जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी ने माता-पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर उनकी आत्मा के लिए मोक्ष की कामना की। तीर्थ पुरोहित आदित्य वशिष्ट और परीक्षित सिखोला ने अस्थि विसर्जन की क्रिया को संपन्न कराया। अस्थि विसर्जन मैं शामिल होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें –मुख्यमंत्री के PRO के वायरल आदेश को लेकर विपक्ष ने सीएम के इस्तीफे की मांग